सिरसा: प्रो. रानी देवी बनी सीडीएलयू की डीन, इंटरनेशनल रिलेशन्स एंड फॉरेन अफेयर्स
- Admin Admin
- May 07, 2025

सिरसा, 7 मई (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्रो. रानी देवी को डीन, इंटरनेशनल रिलेशन्स एंड फॉरेन अफेयर्स का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संदर्भ में बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल द्वारा अधिसूचना जारी की गई।
प्रो. रानी देवी वर्तमान में विश्वविद्यालय में जीवविज्ञान संकाय की अधिष्ठाता भी हैं और ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में प्रो. के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने पर्यावरण विज्ञान और ऊर्जा अध्ययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य किया है। उनके नाम दो पेटेंट, छह पुस्तकें, बारह पुस्तक अध्याय, और अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय जर्नल्स में 85 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं। वह अब तक 19 एम.फिल और 7 पीएच.डी. करवा चुकी हैं और वर्तमान में 3 पीएच.डी. शोधार्थियों का निर्देशन कर रही हैं। उन्होंने फ्रांस, नीदरलैंड्स और इथियोपिया में बतौर विजिटिंग प्रोफेसर व शोधकर्ता कार्य किया है। हाल ही में उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एनवायरनमेंटल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने हरियाणा में 51,000 से अधिक पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण में अनुकरणीय योगदान दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma