लॉरेन्स विश्नोई-रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य आदित्य जैन गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य आदित्य जैन उर्फ टोनी (26) को दुबई (यूएई) से गिरफ्तार कर जयपुर लाई है। आरोपी को इंटरपोल के माध्यम से सीबीआई की मदद से हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आदित्य जैन गैंग के लिए विदेश में बैठकर धमकी भरे कॉल्स की व्यवस्था करता था और गैंग का ‘कंट्रोल रूम’ संचालित कर रहा था। वह जबरन वसूली और गोलीबारी जैसे कई मामलों में वांछित था। टोनी मूल रूप से डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन शहर का निवासी है और उसके पिता व्यवसायी हैं।
एडीजी (अपराध एवं एजीटीएफ) दिनेश एम.एन. ने बताया कि आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। राजस्थान में आने वाले थ्रेट कॉल्स की जांच में बार-बार आदित्य उर्फ टोनी का नाम सामने आता था। इसके आधार पर डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल के ज़रिए उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया। इसके बाद एएसपी सिद्धांत शर्मा, मनीष शर्मा, इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़ और रविंद्र प्रताप की टीम ने उसे दुबई में ट्रैक किया।
आदित्य ने दुबई में ट्रैवल व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन अप्रैल 2024 से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए ‘डब्बा कॉलिंग’ (गोपनीय कॉल व्यवस्था) करने लगा। इससे पहले यह काम अमरजीत बिश्नोई करता था। टोनी के पासपोर्ट की जानकारी से उसके दुबई में होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया।
25 फरवरी को जब वह आर्मेनिया जाने के लिए दुबई एयरपोर्ट पहुंचा, तो उसे स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सीबीआई के माध्यम से एजीटीएफ को सौंप दिया गया। वर्तमान में उससे पूछताछ जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश