फरीदाबाद : नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मतगणना के लिए तैयारी पूरी

सेक्टर 15 एपीजे स्कूल ऑडिटोरियम में हुई मतगणना को लेकर रिहर्सल

फरीदाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मतगणना प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने व पूरी पारदर्शिता के साथ परिणाम घोषित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी योजनाबद्ध तरीके से कदम उठा रहा है। नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अनिता यादव आईएएस व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह की देखरेख में सोमवार को मतगणना प्रक्रिया के लिए मतगणना टीम का सेकेंड रेंडेमाइजेशन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने साेमवार काे बताया कि बुधवार, 12 मार्च को मेयर पद सहित 46 वार्ड पार्षदों की मतणगना होगी जिसके लिए मतणना केंद्र अनुरूप प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की गई है। सोमवार को मतगणना के मद्देनजर नगर निगम चुनाव की सामान्य पर्यवेक्षक अनिता यादव व डीसी विक्रम सिंह ने संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने मतगणना प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 01, 02, 03, 04, 41 और 46 के लिए एआरओ सहित 20 टेबल बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय बालिका महाविद्यालय में मतगणना होगी। वहीं वार्ड नंबर 05, 06, 07, 08 और 9 के लिए एआरओ सहित 15 टेबल एनआईटी-3 स्थित डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में, वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13 और 15 के लिए एआरओ समेत 17 टेबल के.एल.मेहता कॉलेज फॉर वुमन, एनआईटी फरीदाबाद में होगी।

डीसी ने बताया कि वार्ड नंबर 14, 36, 37, 38 और 39 के लिए एआरओ समेत 18 टेबल सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में लगेंगी। वार्ड नंबर 16, 17, 18, 19 और 20 के लिए एआरओ समेत 17 टेबल सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल में, वार्ड नंबर 21, 22, 23, 24 और 29 के लिए एआरओ समेत 15 टेबल कम्युनिटी सेंटर, एसजीएम नगर फरीदाबाद में, वार्ड नंबर 25, 26, 27, 28 और 30 के लिए एआरओ समेत 15 टेबल कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर-28 में, वार्ड नंबर 31, 32, 33, 34 और 35 के लिए एआरओ समेत 18 टेबल सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में तथा वार्ड नंबर 40, 42, 43, 44 और 45 के लिए एआरओ समेत 16 टेबल सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल में मतगणना के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सोमवार को सेक्टर 15 स्थित एपीजे स्कूल ऑडिटोरियम में आगामी बुधवार को नगर निगम चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर रिहर्सल हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर