
आठ एकड़ में फैला निर्माण ध्वस्त
सोनीपत, 6 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन सोनीपत ने अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ
सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को गांव पट्टी मुसलमान की राजस्व भूमि पर फैले लगभग 8 एकड़ क्षेत्र
में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जिला नगर योजनाकार अधिकारी
अजमेर सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देशानुसार की गई।
कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने मौके पर बनाए गए कच्चे रास्तों,
10 डैम्प प्रूफ कोर्स (डीपीसी), 8 बाउंड्री वॉल और एक अन्य अवैध निर्माण को जमींदोज
किया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी अवैध कॉलोनी को जिले में पनपने नहीं दिया
जाएगा। मंगलवार को डीटीपी अजमेर सिंह ने आम नागरिकों से अपील करते
हुए कहा कि वे भू-माफियाओं के झांसे में न आएं और अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें।
उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी कॉलोनियों में सरकार की ओर से न तो कोई मूलभूत सुविधा दी
जाती है और न ही भविष्य में कोई वैधता मिलती है, जिससे लोगों की मेहनत की कमाई डूब
जाती है।
इसलिए प्लॉट खरीदने से पहले संबंधित विभाग से कॉलोनी की वैधता की जांच अवश्य
करें। साथ ही बताया कि यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करता है, तो उसके
खिलाफ शहरी क्षेत्र एवं नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीटीपी कार्यालय ने लोगों से अपील की है कि इस विषय में किसी
भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए वे सेक्टर-15 स्थित एचएसवीपी कॉम्प्लेक्स की
पहली मंजिल पर जिला नगर योजनाकार कार्यालय से संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना