
-उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की चेतावनी:
अवैध निर्माण से मेहनत की कमाई न करें बर्बाद
सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। जिला
नगर योजनाकार, सोनीपत की प्रवर्तन (ईन्फोर्समेंट) टीम ने गांव गुड्डा और नगर की राजस्व
संपदा में फैली 12 एकड़ भूमि पर बनी दो अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सोमवार
को इन कॉलोनियों में 150 डीपीसी, कच्चे रास्ते, बिजली के खंभे, निर्माणाधीन मकान और
चारदीवारी बनाई गई थीं, जिन्हें जिला प्रशासन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया।
उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा विकसित की जा
रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ की गई, जो ऐसी कॉलोनियों को काटकर प्लॉट बेचते हैं। सोमवार
को उपायुक्त ने कहा कि ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों से जमीन की खरीद-फरोख्त न करें और इनसे
सावधान रहें। विभाग ने भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है, ताकि लोगों को
अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने के नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सके। इस अभियान
के तहत शहर में शुरूआती दौर में ही अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को तोड़ा जा रहा है।
यह कार्रवाई शहरी क्षेत्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई और इसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट,
प्रवर्तन स्टाफ और पुलिस बल मौजूद रहे।
प्रवर्तन
टीम ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण और कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई में अब और सख्ती
बरती जाएगी। इसका मकसद ऐसे निर्माणों को शुरूआती चरण में ही ध्वस्त करना है, ताकि भू-माफियाओं
के इरादे कामयाब न हों। उपायुक्त ने जनता से अपील की कि अवैध निर्माण में अपनी मेहनत
की कमाई बर्बाद न करें। उन्होंने सलाह दी कि कोई भी निर्माण शुरू करने से पहले सरकार
से नियमानुसार अनुमति जरूर लें, क्योंकि अवैध निर्माण को कभी भी कानून के तहत गिराया
जा सकता है। आप जानकारी के लिए जिला नगर योजनाकार कार्यालय, प्रथम तल, एच.एस.वी.पी.
कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-15, सोनीपत में संपर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना