प्रशासनिक परिषद ने भूमि हस्तांतरण को मंजूरी दी

जम्मू, 16 अगस्त (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आज हुई प्रशासनिक परिषद की बैठक में विभिन्न विभागों के लिए 2292 कनाल और 2 मरला भूमि के हस्तांतरण को मंजूरी दी गई। बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. मनदीप के भंडारी ने भाग लिया।

इनमें जिला कठुआ की तहसील डिंगा अंब में स्थित 1212 कनाल 12 मरला भूमि, जिला सांबा में तहसील सांबा और विजयपुर में स्थित 1070 कनाल भूमि शामिल है जो इन जिलों में औद्योगिक संपदा की स्थापना हेतु उद्योग और वाणिज्य विभाग के पक्ष में है। औद्योगिक संपदा की स्थापना क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, रोजगार के विभिन्न अवसर पैदा करेगी जो जनता और सरकार के हित में होगा।

इसके अलावा प्रशासनिक परिषद ने पुलिस चौकी के निर्माण के लिए गांदरबल जिले के शुहामा में स्थित 02 कनाल 14 मरला और पुलिस स्टेशन के निर्माण के लिए गांदरबल जिले के लार में स्थित 06 कनाल 16 मरला और 03 सरसई भूमि के हस्तांतरण को भी मंजूरी दे दी। इससे इन क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए उचित और सुरक्षित आवास सुनिश्चित होगा ताकि कानून और व्यवस्था और अन्य सार्वजनिक संबंधित मुद्दों से भी निपटा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर