दुर्बल वर्ग के 597 बच्चों काे विद्यालयों में मिला प्रवेश

हरदोई, 24 जुलाई (हि.स.)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जनपद में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के चयनित 890 बच्चों को आस-पड़ोस के सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों की प्री प्राइमरी, कक्षा-एक में सीट आवंटित हुई थी। जिसके सापेक्ष विद्यालयों में 597 बच्चों को प्रवेश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कुछ विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के नाम पर विद्यालय प्रवेश, भवन, बिजली, आईडी कार्ड, सुरक्षा एवं वार्षिक शुल्क आदि की मांग अभिभावकों से की जा रही है। इस तरह के प्रकरण सामने नहीं आने चाहिए। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत आवंटित छात्र-छात्राओं को 27 जुलाई 2024 तक कक्षा-एक या पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित कीजिए। चयनित बच्चों प्रवेश लेने से मना करने वाले विद्यालय की मान्यता समाप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर