जींद : बीडीपीओ कार्यालय में मनरेगा मेट के साथ मारपीट

जींद, 14 मई (हि.स.)। जुलाना कस्बे के बीडीपीओ कार्यालय में मेट के साथ मनेरगा के कर्मचारियों ने मारपीट की। मारपीट में मनरेगा मेट गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया। जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई भेजा गया। इसकी शिकायत मेट द्वारा पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

झमोला गांव निवासी मनरेगा मेट मोतीराम ने बताया कि वह किसी काम के लिए बीडीपीओ कार्यालय पहुंचा था। वहां पर मौजूद मनरेगा जेई अश्विनी, बीएफ्टी खुशीराम, अकांउटेंट सोनू ने कहा कि उसने उनकी उच्चाधिकारियों को शिकायत की है। इसी बात पर उसके साथ झगड़ा कर लिया और उसके साथ कार्यालय में लाठी डंडों से मारपीट की। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई रैफर किया गया।

इसकी शिकायत जुलाना पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बुधवार को जानकारी देते हुए जुलाना बीडीपीओ प्रतीक ने बताया कि मनरेगा मेट और जेई के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। मारपीट किस बात को लेकर की गई है। इसकी जांच चल रही है। जुलाना मंडी चौकी इंचार्ज अजय ने बताया कि मनरेगा मेट द्वारा मारपीट की शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर