अब तक 7 हजार प्रतिष्ठानों ने एडवांटेज असम 2.0 के लिए कराया पंजीयन, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी में 25-26 फरवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा देश एवं विदेशों में लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में शनिवार को लोक सेवा भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने अब तक की तैयारियों पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 7 हजार प्रतिष्ठानों ने एडवांटेज असम 2.0 के लिए अपना पंजीयन कराया है। साथ ही बताया कि सम्मेलन के समापन वाले दिन केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हिस्सा लेंगी। सम्मेलन में देश के शीर्ष उद्योगपति हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, जबकि 8 केन्द्रीय मंत्री दो दिनों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि सम्मेलन में शीर्ष स्तर के 10 उद्योगपति भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी रोड शो करने का हमने लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह संभव नहीं हो सका। ----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर