हिसार में बाढ़ जैसे हालात, वकीलों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

हिसार, 4 सितंबर (हि.स.)। लगातार बारिश से हिसार के आर्यनगर, पातन, शाहपुर, गंगवा और कैमरी सहित कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। फसलें नष्ट, मकान क्षतिग्रस्त और ग्रामीण पलायन को मजबूर हैं। गुरुवार को एडवोकेट्स - बजरंग इंदल, विनोद गुरी, दिनेश बिश्नोई, चंद्रशेखर और अमित जाटव ने उपायुक्त अनीश यादव को मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन सौंपकर राहत और मुआवजे की मांग की।

गुरुवार काे साैंपे ज्ञापन में आर्य नगर से गुजरने वाली पूरी ड्रेन को पक्का करने,

स्थायी जल निकासी की व्यवस्था करने, किसानों को मुआवजा दिलाने, क्षतिग्रस्त मकानों

का सर्वे कर आर्थिक मदद देने और प्रभावित परिवारों को राहत एवं पुनर्वास उपलब्ध कराने

जैसी मांगें रखी गईं।

एडवोकेट बजरंग इंदल ने कहा कि अभी भी क्षेत्र में हालात बेहद खराब और डरावने

बने हुए हैं। गंदे पानी की ड्रेन अत्यधिक ओवरफ्लो है और ग्रामीण अपने बलबूते बाढ़ जैसे

हालातों से जूझ रहे हैं जबकि प्रशासन केवल दौरे कर इतिश्री पूरी कर रहा है। प्रशासनिक

मैनेजमेंट नाकाफी साबित हो रहा है और कभी भी ड्रेन टूटकर किसी भी गांव की तरफ बह सकती

है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सिस्टम के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा

कि सरकार और प्रशासन को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि प्रभावित ग्रामीणों को राहत

मिल सके और भविष्य में ऐसी भयावह स्थिति की पुनरावृत्ति न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर