हिसार :बार चुनाव में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता व अन्य।

हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन ने वार्षिक चुनाव 2025-26 को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चुनाव अधिकारियों, इलेक्शन और बार के स्टाफ़ को सम्मानित करने के लिए बार लाइब्रेरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुनील तिवारी, नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने समस्त चुनाव अधिकारियों, इलेक्शन ड्यूटी देने वाले अधिवक्ताओं और बार कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में सहायक चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजेश वर्मा, राम सिंह सोढी, शीतल कुमार शिल्ला, विकाश देहरू, अनुराग भारद्वाज, नवनीत सिंह चहल, पर्यवेक्षक एडवोकेट संदीप श्योराण, अधिवक्ता आकाश वर्मा, अमित कुमार वर्मा, बजरंग इंदल, गौरव बब्बर, गुरप्रीत कौर, जगरूप सिंह विर्क, जितेन्द्र रानी, कमला देवी मोर, ममता गुर्जर, मोनिका वर्मा, मोनू वर्मा, प्रीति दलाल, राजेश कुमार मेहरा, रेखा जाटव, संजीव कुमार विश्नोई, सितेन्द्र कुमार चौहान, अमित कुमार, रवि कुमार, राकेश व अन्य शामिल रहे। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुनील तिवारी ने इस अवसर पर पूरी चुनाव समिति और इलेक्शन स्टाफ के अधिवक्ताओं और बार कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष 28 फरवरी को पहली बार ईवीएम मशीनों का बार चुनाव में सफल उपयोग किया गया जो एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में सहयोग देने वाले सभी अधिवक्ताओं और जिला निर्वाचन आयोग और प्रशासन को धन्यवाद दिया। नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने भी चुनाव प्रक्रिया की सफलता के लिए सभी सहयोगियों को बधाई दी और कहा कि यह चुनाव हिसार बार के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर