जींद : गोहाना बार एसोसिएशन के समर्थन अधिवक्ताओं ने किया वर्क सस्पेंड
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
जींद, 6 अगस्त (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने बुधवार को वर्क सस्पेंड रखा। अधिवक्ताओं का कहना था कि गोहाना में जिन पुलिसकर्मियों द्वारा अधिवक्ता के साथ दुव्र्यवहार किया गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। अधिवक्ताओं के वर्क सस्पेंड से अदालत में पेश न होने के कारण अगली तारीख दे दी गई। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिला बार एसोसिशएशन के अध्यक्ष विकास लोहान ने बताया कि गोहाना पुलिस ने वहां पर एक अधिवक्ता के साथ दुव्र्यवहार किया था। अधिवक्ताओं दुव्र्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस के रवैये को देखते हुए गोहाना बार एसोसिएशन ने बुधवार को वर्क सस्पेंड का आह्वान किया था।
गोहाना बार एसोसिएशन के समर्थन में अधिवक्ता के साथ दुव्र्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वर्क सस्पेंड रखा गया है। अधिवक्ताओ द्वारा वर्क सस्पेंड किए जाने के कारण अदालतों का कामकाज भी प्रभावित हुआ। जिसके चलते अदालत में काम काज के सिलसिल में आए लोगों को अगली तारीख दे दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



