
सोनीपत, 15 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार बाल विकास सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में
निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने बालग्राम
राई व आंगनबाड़ी केंद्र का मंगलवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहराई से समीक्षा
की।
हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने राई
स्थित बालग्राम, आंगनबाड़ी केंद्र व प्ले स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों से संवाद करते हुए केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा
लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोषण, स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक बाल शिक्षा से
जुड़ी गतिविधियों का अवलोकन किया और पोषण ट्रैकर के अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने
कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खेल आधारित शिक्षा प्रणाली और
पोषणयुक्त आहार बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
राजपाल ने बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियाँ देखकर संतोष प्रकट
किया और कहा कि ऐसी व्यवस्था न केवल ज्ञानवर्धन करती है, बल्कि बच्चों में रचनात्मकता
और आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता जताते
हुए निर्देश दिए कि जिला प्रशासन शीघ्रता से आवश्यक कदम उठाए।
उन्होंने यह भी कहा कि बालग्राम में सुविधाएं संतोषजनक हैं,
परंतु सुधार की गुंजाइश सदैव बनी रहती है। यह दौरा महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए
प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र,
जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी, सीडीपीओ गीता कुमारी, नीलम देवी सहित अन्य अधिकारी
मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना