कोलकाता के बाद अलीपुरद्वार में भी बनेगा 'विश्व बांग्ला प्रवेश द्वार'
- Admin Admin
- Sep 25, 2025
अलीपुरद्वार, 25 सितंबर (हि.स)। कोलकाता के बाद अलीपुरद्वार में भी 'विश्व बांग्ला प्रवेश द्वार' बनाया जा रहा है। उत्तर बंगाल के इस शहर को पर्यटन के लिए और भी आकर्षक बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। शहर के तीन महत्वपूर्ण द्वारों पर विश्व बांग्ला प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। अलीपुरद्वार नगर पालिका चेयरमैन बबलू कर ने बताया, ये तीनों प्रवेश द्वार शहर के तीन महत्वपूर्ण इलाका जैसे, शोभागंज मोड़, कालजानी ब्रिज और दमकल केंद्र के सामने बनाए जायेंगे। गुरुवार को उत्सवी माहौल में तीनों द्वारों के डिजाइन का आधिकारिक रूप से अनावरण किया गया जिसे अलीपुरद्वार के लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है।बबलू कर ने बताया, अलीपुरद्वार के तीन तरफ के प्रवेश करने वाले रास्तों में प्रवेश द्वार लगाए जाएंगे। प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये प्रवेश द्वार जनवरी 2026 से पहले शहर के लोगों को उपहार में दिए जा सकते हैं।
इन तीनों द्वारों के डिज़ाइन गुरुवार को नगर पालिका द्वारा आधिकारिक रूप से जारी किए गए। इस अवसर पर सभी पार्षद और इंजीनियर मौजूद थे। केवल द्वार ही नहीं, बल्कि अलीपुरद्वार नगर पालिका ने अलीपुरद्वार शहर को पर्यटकों के लिए और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कई अन्य निर्णय भी लिए है। जिनमें झील का जीर्णोद्धार और एक नए पार्क का निर्माण शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



