जींद : मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

जींद, 8 मार्च (हि.स.)। राजकीय कन्या महाविद्यालय के निकट शनिवार को एक मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो चुका था। आग लगने का मुख्य कारण बैटरी का फटना माना जाता है।

शनिवार को गीता कॉलोनी निवासी आशु के घर से धुआं उठने लगा। धीरे-धीरे धुएं ने आग का रूप धारण कर लिया और आग फैलने लगी। आग मकान की पहली मंजिल पर लगी था। हालांकि पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। पीवीसी और प्लाई का काम ज्यादा होने के कारण आग ज्यादा फैल गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने सथानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। लोगों द्वारा गली में छज्जे निकालने के कारण दमकल की गाड़ी को आग लगने के घटना स्थल तक पहुंचने में सफलता नहीं मिली और गाड़ी को थोड़ा दूर खड़ा करना पड़ा।

जिस कारण दमकल विभाग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और आग लगातार भड़कती रही। स्थिति यह थी कि दमकल की गाड़ी एक मकान के छज्जे के नीचे फंस गई और बाद में दमकल की गाड़ी को आगे करके निकालना पड़ा। यहां गली में बिजली की तारों के नीचे होने के कारण भी जमकर की गाड़ी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मकान मालिक आशु ने बताया कि मकान में रखी इनवर्टर बैटरी की बैटरी फट गई। जिससे आग भड़क गई। जैसे ही लोगों ने मकान में से धुआं निकलते देखा तुरंत लोगों ने आज पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर