सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने हटवाया अतिक्रमण
- Admin Admin
- May 28, 2025

हल्द्वानी, 28 मई (हि.स.)। हल्द्वानी में सीएम हेल्पलाइन पर की गई एक शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने प्रभावी कार्रवाई की है। शिकायत डीएम कैंप के सामने एक निजी परिसर के आगे किए गए अतिक्रमण को लेकर दर्ज कराई गई थी।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मौके पर निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटवाया। उन्होंने निर्देश दिए कि खाली कराई गई जगह पर दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। यह निर्णय आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समीप स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपने बैंकिंग कार्यों हेतु आते हैं। पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को दोपहिया वाहन खड़ा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। प्रस्तावित पार्किंग व्यवस्था से लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता