जींद : जलभराव की समस्या के समाधान को विधायक एक्शन मोड में

जींद, 8 जुलाई (हि.स.)। सालों से उचाना शहर, हाइवे पर जलभराव के स्थाई समाधान को लेकर विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री मंगलवार को एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने सुबह दस बजे पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जन स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, एनएचएआई, मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बारिश के बाद होने वाले जलभराव को लेकर चर्चा करते हुए अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए। हाईवे पर बारिश के बाद पानी की निकासी नहीं होने पर विधायक ने एनएचएआई को जल्द से जल्द समस्या के समाधान के निर्देश दिए।

मीटिंग में पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि आठ से 12 इंच की पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिससे पानी की निकासी बारिश के साथ-साथ होगी। एक सप्ताह के अंदर इसका कार्य पूरा हो जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ सुनीता नैन ने कहा कि जो अंडरपास के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, वहां पर 25 एचपी की मोटर है। यहां पर दो से तीन दिन के भीतर 40 एचपी की मोटर रख दी जाएगी।

बारिश के दौरान पानी की निकासी की स्पीड मोटर 40 एचपी की होने से तेज होगी। रेलवे रोड पर जो सड़क है, उसका लेवल शहर की दूसरी सड़कों एवं गलियों से नीचा होने के चलते यहां पर जलभराव की समस्या काफी पुरानी है। यहां भी पानी निकासी के समाधान को लेकर निर्देश विधायक ने दिए।

शहर की पुरानी मंडी में पानी निकासी नहीं होने की वर्षों पुरानी समस्या को दूर करने को लेकर निर्देश देते हुए विधायक अत्री ने कहा कि मंडी में बारिश के पानी की निकासी जल्द से जल्द हो, इसको लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर