द गुड शेफर्ड चर्च में प्रार्थना के बाद पहलगाम आतंकी घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Apr 27, 2025

कानपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। द गुड शेफर्ड चर्च में संडे प्रार्थना के बाद मसीह समाज के लोगों ने बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में गहरा रोष व्यक्त किया। साथ ही इस आतंकी घटना मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए।
द गुड शैफर्ड चर्च के बिशप पंकज राज मलिक ने पहलगाम में मारे गये देश के नागरिकों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये तथा उनके परिजनों के निमित्त शांति के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने इस आतंकवाद में अपने लोगों को खो दिया है, परमेश्वर की शांति उन परिवारों में हो विशेष रुप से कानपुर के शुभम और इन्दौर के सुशील नथैनिएल व 26 और लोग जो इस आतंकवाद के शिकार हुए और उनको अपनी जान गंवानी पड़ी उनके लिए प्रार्थना की कि परमेश्वर मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें और शोकित परिवार में अपनी शांति प्रदान करे।
पादरी सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने पहलगाम में मारे गये देश के नागरिकों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मृतकों के परिजन तसल्ली रखें केंद्र सरकार और देश के सैनिक इस ओछी घटना का बदला अवश्य लेंगे। हम सब पूरा देश उन परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
इस मौके पर बहन अनुपमा मलिक, पादरी अनुराज मलिक, शीना मलिक, पादरी सागर,पादरी अभिमन्यु जेम्स,शिवा, राज,अमन आदि लोग उपस्थित रहे
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद