धनोरा आश्रम में अध्ययनरत छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस ने बनाई 7 सदस्यीय जांच कमेटी

बीजापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिला के ग्राम धनोरा स्थित माता रुक्मणी आवासीय आश्रम में फूड प्वाइजनिंग से अध्यनरत छात्रा शिवानी की देर रात हुई मौत एवं लगभग 35 बच्चों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आज मंगलवार काे क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में 7 सदस्य जांच समिति का गठन किया है। जांच दल के सदस्याें में शंकर कुडियाम, नीना रावतिया, लालू राठौर, बोधी ताती, सोनू पोटम, रमेश यालम, शामिल हैं। ये सभी धनोरा माता रुक्मणी आवासीय आश्रम पहुंचकर छात्रों,परिजनों और प्रबंधन से मुलाकात करेगी, और मौत के कारणों पर चर्चा कर हाईकमान को जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी बच्ची शिवानी तेलम की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर व्यवस्था का परिणाम स्वरूप छात्रा की मौत हुई है,स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद भी जिले में स्वास्थ्य व्यस्थाओं में कोई सुधार होने का नाम नही ले रहा है। उन्हाेने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं है। परिणाम स्वरूप जिले में लगातार मौतें हो रही है। फ़ूड पॉइजनिंग जैसे सामान्य परिस्थियों का इलाज़ जिले में नहीं होना और बच्ची का मौत होना बेहद ही चिंताजनक विषय है। विक्रम मंडवी ने मृतक शिवानी तेलम के परिजनों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सक्त कार्रवाई की भी मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर