यमुनानगर: आंगनवाड़ी वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

यमुनानगर, 5 मार्च (हि.स.)। जिला आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन की जिला प्रतिनिधि मंडल ने महिला एवं बाल विकास जिला अधिकारी तलविंदर कौर को ज्ञापन सौंपा। राज्य महासचिव बिजनेस राणा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि आज आज अपनी मांगों को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी से मुलाकात कर चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में हड़ताल के दौरान बर्खास्त वर्कर व हेल्पर का वेतन दिया जाना शामिल है।

आंगनबाड़ी केंद्रों का राशन एक जगह न भेजकर अलग-अलग स्थानों पर भिजवाया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन भोजन विवरण के हिसाब से डाला जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों में रजिस्टरों के लिए मांग जल्द भेजी जाए। पीएमएमवाई की राशि के लिए बजट मंगवा कर डाला जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों से चोरी हुए सामान की भरपाई की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए अलग से बजट मंगवाया जाए। वर्कर और हेल्पर की वर्दी का पूरा पैसा खाते में डाल दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इन सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का वायदा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर