नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेने वाली एजेंसी का एकरारनामा रद्द, काली सूची में डाला

पटना, 01 जनवरी (हि.स.)। शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा लेने वाली एजेंसी की कार्यशैली में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कंपनी का एकरारनामा रद्द कर दिया है। साथ ही उसे काली सूची में डाल दिया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जारी आदेश में कहा है कि एम/एस एसआईएफवाई डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई द्वारा विभाग के साथ किए गए एकरारनामा को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है। साथ ही इस परीक्षा एजेंसी को काली सूची में दर्ज किया गया है। आदेश में कहा गया है कि स्थानीय निकाय के शिक्षकों की साक्षमता परीक्षा 2024 में परीक्षा एजेंसी एम/एस एसआईएफवाई डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई द्वारा प्रश्न पत्रों की पुनरावृत्ति की। साथ ही अन्य गड़बड़ी की गई।

इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा एजेंसी एम/एस एसआईएफवाई डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि परीक्षा एजेंसी एम/एस एसआईएफवाई डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई द्वारा भ्रामक तथ्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए क्वेश्चन कोड को बदला गया और सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी की गई। प्रश्नों की पुनरावृत्ति संबंधित त्रुटि एवं परीक्षा एजेंसी द्वारा पर्याप्त तकनीकी खामी, मानव संसाधन की व्यवस्था नहीं करने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। परीक्षा एजेंसी एम/एस एस आईएफवाई डिजिटल सर्विस लिमिटेड चेन्नई का एकरारनामा रद्द किया गया है। साथ ही परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डाला गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर