अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत

बेतिया, 07 अप्रैल (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के नौतन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत मंगलपुर गुदरिया पंचायत के बनकटवा में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए बेतियां भेज दिया , मृतक की पहचान मुकुल राम के 24 वर्षीय पुत्र प्रीतम राज उर्फ विक्की के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजन ने बताया कि उनका लड़का खाना खाकर टहल रहा था तभी बेतिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने रौंद दिया। हो हल्ला सुनकर जब परिजन घटनास्थल पर गए तो देखा कि उनका लड़का सड़क किनारे मरा पड़ा है ।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर