एसआईआर मुद्दे पर तृणमूल विधायक पर बरसीं भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल, कहा -अब अवैध वोटरों का दौर खत्म होगा
- Admin Admin
- Oct 14, 2025
कोलकाता, 14 अक्टूबर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस विधायक असीमा पात्रा द्वारा ‘एसआईआर’ को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पॉल ने तीखा पलटवार किया है।
धनियाखाली में तृणमूल विधायक असीमा पात्रा के भाषण का वीडियो साझा करते हुए अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—“माननीया विधायक असीमा पात्रा, समझ में आता है कि 'एसआईआर' आपका आपकी नींद छीन चुका है, क्योंकि अवैध वोटर ही आपका वोट बैंक हैं —अब यह बात पूरे बंगाल को पता है। लेकिन माननीया, 'एसआईआर' तो होगा ही, और अवैध वोटर भी हटाए जाएंगे।”
अग्निमित्रा ने आगे चेतावनी देते हुए कहा—“अगर आप, आपकी पार्टी के ऊपरी से निचले स्तर तक के नेता या गुंडा तत्त्व हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को ज़रा भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो बंगाल में एक भयंकर जनआंदोलन का रूप देखेंगे। क्या आपने सोचा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की रक्षा करने वाला कोई नहीं है?”
उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता अब मन बना चुकी है कि तृणमूल कांग्रेस को राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएगी। अब सिर्फ़ समय का इंतज़ार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



