अग्निवीर भर्ती रैली का अंतिम दिन : सोनभद्र और जौनपुर के युवा अभ्यर्थियों ने दिखाया दम, दौड़ में 554 पास
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
वाराणसी, 21 नवंबर (हि.स. )। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे सेना (अग्निवीर) जीडी भर्ती रैली के अंतिम दिन शुक्रवार को सोनभद्र और जौनपुर जिले की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार , इस दौरान कुल 978 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें जौनपुर से 907 और सोनभद्र से मात्र 71 अभ्यर्थी रहे। रणबांकुरा स्टेडियम में कुल 803 अभ्यर्थियों ने रेस में भाग लिया । जिसमें 554 अभ्यर्थी दौड़ में सफल घोषित हुए।
भर्ती में सोनभद्र की यह सबसे कम उपस्थिति न केवल अन्य जिलों की तुलना में बेहद कम रही, बल्कि यह सेना भर्ती कार्यालय के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार के अनुसार आज की भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व कर्नल मानस महापात्रा के निर्देशन में 11 सदस्यीय टीम ने शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न की । वहीं,पूर्व में रेस उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण जारी है। उन्होंने बताया कि आखिरी दिन जौनपुर के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, सदर, मड़ियाहू, केराकत, तथा सोनभद्र के घोरावल, राबर्ट्सगंज और दुद्धी तहसील के अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में शामिल होने आए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



