छात्रों को अग्नि वीर योजना की दी गई जानकारी

लाेहरदगा, 3 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा के सभागार में रांची आर्मी भर्ती कार्यालय के एआरओ सूबेदार मेजर राम पॉल , हवलदार समरजीत के जरिये अग्निवीर योजना के बारे में बताया गया।

पॉल ने छात्राें काे बताया कि अग्निवीर योजना में रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, लिखित परीक्षा, शॉर्टलिस्टिंग, रनिंग , शारीरिक फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन , मेडिकल कैसे होता है। साथ ही उन्हाेंने बिचौलिए से दूर रहने को कहा ।सेना में जाने के लिए कुछ बोनस मार्क्स दिए जाते हैं। एनसीसी के ए सर्टिफिकेट वाले को पांच , बी सर्टिफिकेट वाले को दस , सी सर्टिफिकेट वाले को 20 और सी सर्टिफिकेट के साथ आरडी परेड है तो 25 बोनस मार्क्स दिए जाते है।खेल के क्षेत्र में भाग लेने वाले बच्चे को भी बोनस अंक दिया जाता है।अनुसूचित जनजाति के बच्चों को भी ऊंचाई और वजन में छूट दिया जाता है।मौके पर विधार्थियों ने भी अपनी शंकाओं का समाधान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर