कृषि अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रैल को
- Admin Admin
- Feb 19, 2025
जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रैल को होगा। अभ्यर्थी 25 फरवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्यवाही की जा सकती है। अत: ऐसे अभ्यर्थी भी 25 फरवरी तक अपना ऑनलाइन आवेदन विड्रा कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



