अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

भागलपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। जिले सनोखर थाना क्षेत्र स्थित महादेव स्थान और छोटीनाकी गांव जाने वाली सड़क मार्ग के एक सौ मीटर स्थित भैना बांध में शनिवार को एक अज्ञात महिला का शव मिला है।

महिला आसमानी रंग का सलवार और सूट फहनी हुई है। दोनों हाथ में पतला जैसा बाला भी है। उसकी ओढ़नी बांध के उपर पड़ा हुआ मिला। महिला का शव पानी में फ़ूल गया है। जिसके कारण उसका चेहरा ठीक से पहचान नहीं हो पा रहा है। गांव के किसान जब अपने खेत देखने के लिए गए तो बांध के पास से काफी दुर्गंध आ रहा था।

नजदीक जाकर जब किसान ने देखा तो एक महिला का शव पानी में फ़ूल कर तैर रहा था। इसके बाद ग्रामीण ने सनोखर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सनोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर