कोलकाता की घटना के विरोध में एम्स के छात्रों ने किया प्रदर्शन

रायबरेली, 12 अगस्त (हि. स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के मेडिकल छात्रों ने कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया । सोमवार को इंटर्न डॉक्टरों के देशव्यापी आह्वान पर एम्स रायबरेली के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया ।

इस कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें सीनियर डॉक्टर, मेडिकल छात्र, और और सहायक कर्मचारी शामिल थे। सभी ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर न्याय की मांग की। मेडिकल छात्रों का कहना है कि इस मार्च का उद्देश्य न केवल पीड़िता के लिए न्याय की मांग करना था, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रशासन से इस मामले में त्वरित और कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून और उनके प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता है। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व स्वार प्रेसीडेंट अनुराग कौशिक ने किया और उनके साथ तरुण छाबडा , ऋतिक मित्तल, विनय परमार आदि मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर