अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इस एक्शन-कॉमेडी ड्रामा में अजय के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अजय देवगन मीडिया से सामने आये और सिर्फ फिल्म के बारे में ही नहीं, बल्कि कई समसामयिक और विवादित मुद्दों पर भी बेझिझक अपनी राय रखी। उनका बेबाक अंदाज़ एक बार फिर दर्शकों और प्रशंसकों को प्रभावित कर गया।
जब मीडिया ने अजय देवगन से दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' और उससे जुड़े विवादों को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने इस पर संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है कि फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर खासा विवाद हुआ है, खासकर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद। इसी को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत पर बैन लगाने की मांग भी की थी।
इस पर अजय देवगन ने कहा, मैं यह तय नहीं कर सकता कि कौन सही है और कौन गलत। हर किसी का अपना नजरिया होता है। बेहतर यही होगा कि सभी पक्ष बैठकर इस मुद्दे पर शांतिपूर्वक बातचीत करें और कोई समाधान निकालें। मैं किसी पर आरोप लगाना नहीं चाहता और न ही किसी को दोषी ठहराना चाहता हूं। मेरा मानना है कि किसी भी विवाद को टकराव से नहीं, संवाद से सुलझाया जा सकता है।
हिंदी बनाम मराठी विवाद पर अजय ने कहा
हाल ही में महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर छिड़े विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया है। स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य किए जाने के फैसले पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। जब इसी मुद्दे पर अजय देवगन से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने अपने मशहूर 'सिंघम' अंदाज में मुस्कराते हुए जवाब दिया, आता माझी सटकली। उनके इस जवाब पर वहां मौजूद कई फैन्स हंस पड़े और थोड़ी देर के लिए माहौल हल्का हो गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन ने बेहद संयम और शांति के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने किसी पर आरोप लगाने से बचते हुए यही सुझाव दिया कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों को बातचीत के ज़रिए सुलझाया जाना चाहिए। फैन्स को उनका शांत और परिपक्व रवैया काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी उनके इस व्यवहार की तारीफ की जा रही है।
अगर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज़ की बात करें तो यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार फिल्म में एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिलेगा, जहां पहले भाग में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं, वहीं सीक्वल में उनकी जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी, जो अजय देवगन के साथ नई जोड़ी के तौर पर स्क्रीन पर दिखाई देंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे



