अजेंद्र शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में बिहारवासियों से विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए समय निकालने की अपील की
- Admin Admin
- Sep 16, 2025
जम्मू, 16 सितंबर (हि.स.)।
देश में संस्कृति और क्षेत्रों की एकता को प्राथमिकता देते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत बिहार दिवस के जम्मू-कश्मीर प्रभारी अजेंद्र शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में बिहारवासियों से आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए अपने गृह राज्य आने का समय निकालने की अपील की।
जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजेंद्र शर्मा के साथ जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव और एक भारत श्रेष्ठ भारत के संयोजक बलदेव सिंह बिलावरिया विधायक प्रो. घारू राम भगत और जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा भी मौजूद थे।
मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए अजेंद्र शर्मा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल देश भर में सांस्कृतिक एकता को मज़बूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों के बीच साझा परंपराओं, भाषाओं और जीवन शैली के बंधनों को पोषित करने में दृढ़ विश्वास रखती है, जिससे भारत एकता और विविधता के एक मज़बूत सूत्र में पिरोया जा सके।
शर्मा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में बिहार दिवस का उत्सव केवल एक सांस्कृतिक उत्सव ही नहीं बल्कि दोनों क्षेत्रों के लोगों के बीच बढ़ते भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है। उन्होंने आग्रह किया कि राष्ट्र की एकता एक-दूसरे की पहचान को पहचानने और उसका सम्मान करने तथा एक सामूहिक परिवार की तरह एकजुट रहने पर निर्भर करती है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने प्रत्येक नागरिक के लिए समावेशिता, परस्पर सम्मान और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि समाज का कोई भी वर्ग उपेक्षित महसूस न करे।
जम्मू और कश्मीर में कार्यरत बिहारवासियों से आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करते हुए, शर्मा ने कहा कि उनकी सक्रिय भागीदारी न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करेगी, बल्कि लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे मनोयोग से योगदान देने की उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगी।
अपने परिचयात्मक भाषण में, बलदेव सिंह बिलावरिया ने इस बात पर ज़ोर दिया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों के बीच आपसी जुड़ाव के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मज़बूत करने का एक मिशन है, जो प्रधानमंत्री मोदी के एकजुट और मज़बूत भारत के दृष्टिकोण का मूल है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



