अखिलेश यादव जम्मू कश्मीर पहुंचे, उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
- Admin Admin
- Oct 15, 2024

लखनऊ, 15 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंच गए हैं। सपा अध्यक्ष जम्मू कश्मीर में बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
सपा मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए हैं। जहां वे हाल में सम्पन्न हुए चुनाव के बाद नेशनल कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के भावी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे। शपथ ग्रहण के बाद वह वापस लखनऊ लौटेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा