गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट, पुलिस कर रही चेकिंग
- Admin Admin
- Jan 25, 2025

लखनऊ, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की जा रही है। शनिवार की शाम को यूपी की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा और ड्रोन कैमरे से नजर रखा जाएगा।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गणतंत्र दिवस के जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस कमिश्नरों को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त और दूरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिलों में निकलने वाली तिरंगा यात्रा, रैली में पुलिस व्यापक सुरक्षा के इंतजाम करें। यात्रा के दौरान मार्ग पर पड़ने वाली इमारत, भवनों पर रूप टॉफ ड्यूटी लगायी जाए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए ड्रोन जैसी उड़ान वस्तुओं पर कड़ी नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और राज्य में सुरक्षा के हर पहलू पर ध्यान दें।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक