उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

देहरादून, 24 जून (हि.स.)। उत्तराखंड में इन दिनों रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। कई पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश से मार्ग बाधित हो रहे हैं। पहाड़ी से गिरते मलबा और बोल्डर लोगों के लिए खतरा बन रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने फिर कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। भारी बारिश को लेकर ऑरेंज जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। देहरादून, नैनीताल और उधमसिंहनगर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपदा प्राधिकरण ने कुछ स्थानों पर भूस्खलन की संभावना जताते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर