राजस्थान के दस जिलों में आज आंधी-बारिश, ओले गिरने का अलर्ट

जयपुर, 19 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के दस जिलों में बुधवार काे आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है। बीस फरवरी को भी आंशिक तौर पर मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा, जबकि 21 फरवरी से प्रदेश में मौसम सूखा होगा और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, एक विपरीत चक्रवाती हवा का क्षेत्र इन दिनों राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जिसके असर से राज्य के मौसम में ये बदलाव आया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को जयपुर समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई थी। मौसम के इस बदलाव से जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों के दिन के तापमान में गिरावट हुई।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रहा। डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 33.1, जालोर में 33.5, प्रतापगढ़, फलोदी में 32.2, जोधपुर में 32.3, चित्तौड़गढ़ में 32.6, उदयपुर में 32 और जयपुर में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रदेश के उत्तर-पूर्वी और पश्चिमी जिलों में सुबह-सुबह बादल छाए। टोंक, जयपुर, सीकर, चूरू, सवाई माधोपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा जिलों में हल्की बारिश और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। दिन में प्रदेश में मौसम साफ हो गया और धूप निकली। हल्की हवा चलने से तापमान में गिरावट हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर