जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद बना विजेता

जींद, 13 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी महिला प्रतियोगिता का हुआ समापन प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरूवार को चार टीमों के मध्य लीग मैच खेले गए। लीग मैच के आधार पर उनके प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का निर्धारण किया गया। पहले स्थान पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय इस प्रतियोगिता में रहा जबकि दूसरे स्थान पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। सुबह के मुख्यअतिथि रामानंद सहमंत्री खेड़ा भारती व प्रधान वॉलीबॉल संगठन राजस्थान रहे।

प्रतियोगिता का पहला मैच एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक व सीडीएलयू सिरसा के मध्य रहा और दूसरा मैच चौधरी रणबीर सिंह व भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया। अवसर पर डा. कश्मीर सिंह ढिल्लो ने बताया कि खिलाडिय़ों को अपने लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए। लक्ष्य के निर्धारण के पश्चात ही खिलाड़ी कोई उपलब्धि प्राप्त कर सकता है, नियमित अभ्यास करना चाहिए। ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए, गुरुजनों का आदर करना चाहिए। अनुशासन में रहना चाहिए, तभी जाकर के वह एक अच्छा खिलाड़ी बन सकता है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर