बिधाननगर के साई कॉम्प्लेक्स में होगा चार दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

कोलकाता, 16 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय पब्लिक सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन साल्ट लेक स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के एस्ट्रोटर्फ मैदान में किया जा रहा है। ये हॉकी टूर्नामेंट सोमवार से शुरू होगा और गुरुवार यानी 20 मार्च को फाइनल होगा। पूल-ए और पूल-बी दोनों में छह टीमें भाग ले रही हैं। इनमें सेल, यूबीआई, नाल्को, एफसीआई, केनरा बैंक और सीआईएल शामिल हैं।
आयोजक कोल इंडिया लिमिटेड ने बताया कि अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। पहला मैच सुबह 11:30 बजे और दूसरा दोपहर एक बजे होगा। सेमीफाइनल मैच सुबह 11 बजे और फाइनल मैच दोपहर 12 बजे खेला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सेल और नाल्को सोमवार को सुबह 9:30 बजे पूल ए में उद्घाटन मैच में आमने-सामने होंगे। पूल बी में दूसरा मैच एफसीआई-सीआईएल के बीच होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा