हितेश्वर सैकिया की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना व स्मृतिचारण सभा
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

गुवाहाटी, 22 अप्रैल (हि.स.)। असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा और स्मृतिचारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हितेश्वर सैकिया के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता तथा सैकिया के समर्थकों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश