आंदोलन पर जाने एनएमडीसी के सभी ट्रेड यूनियन 13 जनवरी को देंगे नोटिस 

दंतेवाड़ा, 12 जनवरी (हि.स.)। एनएमडीसी के सभी प्रोजेक्ट में ट्रेड यूनियन द्वारा वेतन समझौता को लेकर आंदोलन पर जाने हेतु 13 जनवरी को प्रबंधन को नोटिस देने जा रहे हैं। 14 दिनों के अल्टीमेटम के बाद भी यदि मांगे पूरी नहीं होने पर मजदूर आर-पार की लड़ाई लड़ने की याेजना बना रहे हैं।

आंदोलन की रूपरेखा बनाने वाले यूनियन का कहना है कि एनएमडीसी के इतिहास में पहली बार वेतन समझौता को लेकर विगत 3 वर्षों से निर्णय नहीं लिया जा रहा है। एनएमडीसी के मजदूरों का वेतन समझौता 1 जनवरी 2022 से ड्यू हो गया है। एनएमडीसी टॉप मैनेजमेंट के साथ विगत 3 वर्षों में 8 बैठकों के बाद अगस्त 2024 में प्रबंधन व मजदूर संगठन के बीच 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ वेतन समझौता हुआ। एनमडीसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के अनुमोदन के बाद स्वीकृति के लिए इस्पात मंत्रालय भेजा गया था, जिसको अब तक रोक कर रखा गया है

संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेश सिंधु ने आज रविवार काे बयान जारी कर कहा कि वेतन समझौता को लेकर 13 जनवरी को एनएमडीसी के सभी मजदूर संगठन मैनेजमेंट को सीधी कार्यवाही की नोटिस देने जा रहा है, अब आर-पार की लड़ाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर