आरोप : हड्डी के डॉक्टर ने कर दिया गर्भवती महिला का ऑपरेशन,मौत

गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा,जांच टीम गठित

झांसी, 11 जनवरी (हि.स.)। नवाबाद थाना क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में आज सुबह उस समय हंगामा हो गया जब एक वहां भर्ती गर्भवती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हड्डी के डॉक्टर ने गर्भवती महिला का गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही डॉक्टर उपचार की फाइल लेकर गायब है। सूचना पर पहुंची नवाबाद, सदर बाजार थाना की पुलिस बल के साथ एसपी सिटी व सीओ सिटी ने मृतक महिला के परिजनों की बात सुनी और उन्हें कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर के पास चर्चित हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉक्टर संजय त्रिपाठी का अस्पताल बना हुआ है। डॉक्टर संजय त्रिपाठी की पत्नी नंदिता त्रिपाठी गायनिक की डॉक्टर है। दोनों हॉस्पिटल में मरीजों का उपचार करते है। उन्नाव बालाजी रोड अयोध्या पुरी कॉलोनी निवासी मुकेश राजपूत ने अपनी गर्भवती पत्नी सोनम राजपूत को शुक्रवार की रात इन्हीं के हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद देर रात महिला की मौत हो गई। इस पर मुकेश और उसके परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टर पर गलत तरीके से ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मुकेश का आरोप था कि हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉ. की पत्नी नंदिता गायनिक है, लेकिन उन्होंने उसकी पत्नी का ऑपरेशन नहीं किया। बल्कि हड्डी जोड़ विशेषज्ञ ने उनकी पत्नी का ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। साथ ही डॉक्टर को बुलाने पर वह नहीं आ रहे और फाइल भी नहीं दे रहे। सूचना पर एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार,सीओ सिटी रामवीर सिंह समेत नवाबाद व सदर थाना क्षेत्र का पुलिस बल पहुंच गया। करीब तीन से चार घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस द्वारा पीड़ित परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। जिस पर तैयार वे हो गए। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संबंध में डॉक्टर नंदिता त्रिपाठी का कहना है कि ऑपरेशन मैंने खुद किया है। सारी सावधानी बरती गई,लेकिन अधिक रक्त बह जाने की वजह से हालत बिगड़ गई, बच्चेदानी निकालनी पड़ी और बाद में मरीज की वेंटिलेटर पर मौत हो गई। इस पूरे मामले को लेकर सीएमओ झांसी सुधाकर पांडे की तरफ से चार सदस्यीय टीम बना दी गई है, जो मामले की जांच कर रही है।

एसपी सिटी ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। मृतका की मौत किन कारणों से हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर