सिरसा:निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगा परिषद के खिलाफ दिया धरना

सिरसा, 17 जून (हि.स.)। नगरपरिषद अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके शिवपुरी के निर्माण के लिए दो करोड़ 20 लाख रुपए की राशि का भुगतान किए जाने व शहर के दानवीरों के चंदे को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए पूर्व नगर पार्षद प्रतिनिधि सुशील सैनी ने मंगलवार से शिवपुरी में सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। श्री सनातन धर्म सभा के कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया और खैरपुर शिवपुरी के प्रधान अमीर चावला सहित अनेक लोग धरने में शामिल हुए।

पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुशील सैनी ने स्थानीय नेता पर नगरपरिषद व शहरवासियों के सहयोग की राशि से शिवपुरी के हो रहे निर्माण कार्य करवाने में धांधली करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने नगरपरिषद के दो करोड़ 20 लाख रुपए की पेमेंट ठेकेदारों से वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह काम उपरोक्त नेता ने स्वयं करवाने का कहा था। शहर से भी करोड़ों रुपए एकत्रित किए गए लेकिन काम कुछ नहीं हुआ। इस नेता के कारिंदे मिलीभगत करके पैसा डकारने का काम कर रहे हैं।

धरने का समर्थन करने पहुंचे नवीन केडिया ने कहा कि शहर के जिन दानवीरों ने शिवपुरी का निर्माण कार्य करवाने के लिए चंदा दिया था, वे अपना हिसाब मांगें लेकिन वे नगर परिषद को टैक्स देते हैं इसलिए नगरपरिषद के पैसे का हिसाब मांगने का भी हक रखते हैं। केडिया ने कहा कि नगर परिषद में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

खैरपुर व बाजेकां शिवपुरी के प्रधान अमीर चावला भी सुशील सैनी को समर्थन देने के लिए पहुंचेे। उन्होंने भी नगरपरिषद के घोटाले की जांच करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का हक किसी को भी नहीं है। पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुशील सैनी ने उपायुक्त से मांग की कि नगर परिषद से लिए गए दो करोड़ 20 लाख रुपए की राशि की जांच करवाई जाए कि वह कहां खर्च की गई। उन्होंने तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उपरोक्त नेता शिवपुरी के नाम पर सरकारी व गैर सरकारी तौर पर एकत्रित की गई राशि का पाई पाई का हिसाब दे। जिन अधिकारियों की मिलीभगत से यह काम हुआ, उन पर कार्रवाई की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर