जल संसाधन विभाग में अनियमितता का आरोप, ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

धमतरी, 3 मार्च (हि.स.)। रूद्री, मरादेव, बरारी समेत कई गांवों के ग्रामीणों की भीड़ सोमवार को नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जल संसाधन विभाग में भारी अनियमितता व भर्राशाही की शिकायत की। वहीं एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने रुपये लेने की शिकायत की है। ऐसे कई अन्य शिकायते हैं, जिस पर ग्रामीणों ने जांच की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी शासन-प्रशासन को दिए है।

ग्राम पंचायत रूद्री के पूर्व सरपंच सुशांतकान पिल्लेवार, धन्नूराम नेताम मरोदव, राजेन्द्र धनकर रूद्री, पुनारद राम, सरला नेताम, राधिका सेन, भगवती नेताम, शिवबती कुलदीप, अंबिका नेताम, प्रेमिन नेताम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिंचाई विभाग में भारी अनियमितता बरती जा रही है। जल प्रबंध संभाग रूद्री में कुछ कर्मचारियों के आचरण से कई लोग परेशान हैं। रिटायर कर्मचारियों के सेवानिवृत्त के बाद मिलने वाली राशि के लिए पहले रुपये की मांग की जाती है, इससे परेशान हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारी पुनारद राम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनसे रुपये की मांग की है।

उन्होंने हजारों रुपये विभाग के एक कर्मचारी को दी है, तब जाकर उनका राशि मिल पाई है। कई किश्तों में उन्होंने राशि देने का आरोप लगाया है। भुगतान समेत अन्य कार्यों में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस शिकायत की शीघ्र जांच करने की मांग शासन-प्रशासन से की है। अपर कलेक्टर रीटा यादव ने शिकायत पर अन्य विभाग के अधिकारियों से जांच कराने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शनकारियों में मोनू इजमुलवार, राजेन्द्र धनकर, धन्नूराम नेताम, सरला नेताम, राधिका सेन, अमरिका नेताम, पुनारद राम निषाद, खेमिन नेताम, डामन धनकर, कोमल साहू, रमेश साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व रिटायर्ड कर्मचारी शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर