ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव सीजन 2 का आयोजन 21 दिसंबर को जयपुर में

जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। ऑलमाइटी इंटरनेशनल एक बार फिर जयपुर में राष्ट्रीय स्तर के ज्योतिष सम्मेलन, ऑलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (एआईएसी) सीजन 2 का आयोजन करने जा रहा है। 21 दिसंबर को आयोजित इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव की संयोजक डॉ. मेघा शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के आयोजन का उद्देश्य ज्योतिष और संबंधित प्राचीन विज्ञानों को आधुनिक समाज में अधिक प्रासंगिक बनाना और इसके वैज्ञानिक व व्यावहारिक पक्ष को जन-जन तक पहुंचाना है। सम्मेलन का मुख्य आकर्षण प्रमुख ज्योतिषाचार्यों और वास्तु शास्त्रियों द्वारा की जाने वाली महत्वपूर्ण चर्चाएं और भविष्यवाणियां होंगी। कार्यक्रम में देश के जाने-माने विशेषज्ञ आने वाले समय के लिए अपने दृष्टिकोण और भविष्यवाणियां साझा करेंगे।

एआईएसी के पेट्रन, पंडित सतीश शर्मा ने बताया कि कॉन्क्लेव इस साल और भव्य एवं ज्ञानवर्धक होने जा रहा है, जिसमें देशभर के दिग्गज ज्योतिषाचार्य, वास्तु विशेषज्ञ, फैशन इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स और ओकल्ट साइंस के जानकार एक ही मंच पर जुटेंगे। कॉन्क्लेव में वैदिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, रामल विद्या, वैज्ञानिक ज्योतिषीय शोध, ओकल्ट साइंस, मेडिटेशन, फैशन एवं नेटवर्किंग से जुड़े सत्र शामिल होंगे। प्रतिभागियों को विशेषज्ञों के साथ संवाद का अवसर मिलेगा, साथ ही विभिन्न कैटेगरी में उत्कृष्ट कार्यों के लिए नामांकन भी आमंत्रित किए जा रहे हैं।

आयोजकों के अनुसार यह प्लेटफॉर्म युवा शोधकर्ताओं, ज्योतिष प्रेमियों, लाइफस्टाइल और वेलनेस क्षेत्र से जुड़े प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में टॉक शो, अवॉर्ड शो और इंटरैक्टिव सेशन भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक प्रतिभागी स्वयं अपना पंजीकरण ऑलमाइटी इंटरनेशनल की वेबसाइट पर कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर