सोनीपत: किताबी ज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा एवं संस्कार भी जरुरी: कविता जैन

सोनीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा है कि जीवन में सफलता

के लिए सामान्य ज्ञान के साथ साथ नैतिक शिक्षा एवं संस्कार भी जरुरी है और युवा के

मन में कभी भी हताशा एवं निराशा का भाव नहीं आना चाहिए। युवा को अपने लक्ष्य के पार्टी

पूरी मेहनत, लग्न, धैर्य, अनुशासन रखना चाहिए फिर लक्ष्य प्राप्त करेंगे।

पूर्व मंत्री कविता जैन ने सोमवार को पुरखास अड्डा सिथत कार्यालय

में साथी फाउंडेशन एवं नैतिक शिक्षा संस्कार समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के बाद व्यक्त किये। एक माह तक चली इस प्रतियोगिता

में शहर के 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय

स्थान पाने वाले 40 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर साथी फाउंडेशन के चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री के पूर्व

मिडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि बच्चों में संस्कार पैदा करने के लिए प्रतियोगिताओं

का आयोजन, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई, ब्यूटिशियन कोर्स चलाना तथा

समाज की सेवा के उद्देश्य से स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजहन किए गए है। नैतिक संस्कार

समिति के अध्यक्ष सत्यवीर शास्त्री ने कहा कि समिति स्कूलों के बच्चे कच्ची मिटटी की

तरह है और उनमे रोपित किये गए संस्कारों के बीज जल्द उपजते हैं।

अमित, जयवीर गहलावत, आज़ाद सिंह, विनेश सैनी, ज्योति मालिक,

अतुल कुमार, सुमन, कांता हुड्डा, किरण सैनी, सुनीता, संजीव दहिया, मास्टर सत्य नारायण,

आरबी सिंह, नीलम वर्मा, सत्य प्रिय शामिल रहे। स्कूल के प्रधानाचार्यों को भी स्मृति

चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

   

सम्बंधित खबर