हिसार : गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण का प्रारूप व फास्ट ट्रैक विलय पर होगा सेमिनार : सीए अमन बंसल
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

एनआईआरसी गुजवि के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित करेगी सेमिनार
हिसार, 12 जून (हि.स.)। चार्टर्ड अकाउंटेंट की संस्था एनआईआरसी हिसार ब्रांच
द्वारा 14 जून को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में सेमिनार
का आयोजन किया जाएगा। गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय विवरण का प्रारूप और फास्ट
ट्रैक विलय पर आधारित यह सेमिनार चलेगा और इसमें विभिन्न
सत्र रहेंगे।
एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल ने गुरुवार काे बताया कि यह सेमिनार
नॉन कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगा और इसमें काफी कुछ नया समझने
का अवसर मिलेगा। उन्हाेंने बताया कि इस सेमिनार में सीए संगम अग्रवाल व सीएस संतोष
पांडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे और गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय
विवरण का प्रारूप और फास्ट ट्रैक विलय के संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। इसके
साथ ही वे इस विषय से जुड़े प्रश्नों का जवाब देकर गैर कॉर्पोरेट संस्थाओं के वित्तीय
विवरण के प्रारूप को भी स्पष्ट करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एनआईआरसी हिसार
ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए अजय गोयल, सचिव सीए मुकुल मित्तल, कोषाध्यक्ष सीए राजेश
कुमार, हिसार एनआईसीएएसए के चेयरमैन सीए विशेष भारद्वाज, कार्यकारी सदस्य सीए प्रतीक
आर्य, सीए सुनील कुमार व एक्स ओफिसियो मेंबर सीए रतन सिंह यादव सहित स्थानीय इकाई के
समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा नॉर्दन इंडिया रिजनल काउंसिल (एनआईआरसी) की हिसार शाखा
का संचालन किया जा रहा है। इस शाखा का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट की समस्याओं का
समाधान करना और वित्तीय विषयों पर उचित मार्गदर्शन करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर