हर कदम पर रोमांच और उत्साह! औली में बर्फबारी का अद्भुत नजारा, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
औली/ज्योतिर्मठ, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिसंबर के अंतिम दिनों में औली और उसके आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान बिल्कुल सही साबित हुआ और जब पूरे उत्तराखंड में सर्दी का असर बढ़ रहा था तब औली, क्वांरिपास, गोरसों, नीती-माणा घाटियों में बर्फबारी का अद्भुत दृश्य पर्यटकों को एक नया अनुभव दे रहा था। ज्योतिर्मठ से थोड़ी दूरी पर स्थित औली जो अपनी बर्फबारी और स्कीइंग के लिए मशहूर है, शुक्रवार को किसी स्वप्नलोक जैसा नजर आ रहा था। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला और दोपहर होते-होते बर्फ के सफेद परत ने औली को ढक लिया। श्रीबद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब और उर्गम घाटी तक बर्फ की चादर फैल गई थी, जैसे भगवान ने पर्वतीय क्षेत्रों को आशीर्वाद दे दिया हो।
पर्यटकों का बर्फ के बीच रोमांचबर्फबारी शुरू होते ही पर्यटक अपने कमरे से बाहर निकल पड़े। किसी ने स्कीइंग का आनंद लिया तो किसी ने बर्फ में मस्ती करते हुए तस्वीरें खींची। एक पर्यटक ने कहा कि यह एक सपना जैसा है। बर्फ के सफेद पानी से चमकते पहाड़ों का दृश्य उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वे किसी शाही महल के आंगन में खड़े हों। गोरसों और क्वाँरिपास में बर्फबारी के दौरान कुछ साहसी पर्यटक बर्फ से ढंके पहाड़ों पर ट्रैकिंग का मजा ले रहे थे तो वहीं कुछ बर्फबारी में सर्द हवाओं का सामना करते हुए स्थानीय स्वादिष्ट खाने का आनंद ले रहे थे।
ट्रैफिक जाम भी बना आकर्षणसुनील-कीचड़ बैण्ड में पर्यटकों के वाहनों के फंसने से हल्का ट्रैफिक जाम लगा था, लेकिन यह भी पर्यटकों के लिए एक नई चुनौती बन गई। स्थानीय लोग और पर्यटक मिलकर बर्फ में रास्ता साफ करने में मदद कर रहे थे। यहां की बर्फीली हवा, ठंडी नदियां और बर्फ में डूबे रास्ते इस यात्रा को और भी रोमांचक बना रहे थे।
औली की सर्दी, राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार मौसम विभाग का कहना है कि 28 दिसंबर तक बर्फबारी जारी रहेगी। अगर बर्फबारी का सिलसिला और बढ़ता है, तो औली आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए पूरी तरह तैयार होगा। अगर आप बर्फबारी के रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं तो औली इस वक्त एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बन गया है, जहां प्रकृति और साहसिक खेलों का अद्भुत संगम है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रकाश कपरुवाण