सोनीपत के बिंदरौली में बनवाएंगे ग्रीन पार्क: गहलावत

सोनीपत, 3 मार्च (हि.स.)। राई

हलका के विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत ने सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में

खुला दरबार लगाकर राई वासियों की समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने आश्वासन दिया कि

वे राई हलका और राईवासियों की समस्याओं के समाधान तथा मांगों को पूरा करवाने के लिए

चौबीस घंटे उपलब्ध हैं। प्राथमिकता के आधार पर हलका वासियों की समस्याओं का समाधान

किया जाएगा।

कैंप

कार्यालय में आयोजित खुले दरबार में ग्रामीणों को विशेष राहत मिली, जब विधायक ने उनकी

समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए

कड़े निर्देश दिए। इस दौरान जोशी चौहान गांव के ग्रामीणों ने अंबेडकर भवन के निर्माण

की मांग रखी, वहीं बिंदरौली वासियों ने ग्रीन पार्क के निर्माण की मांग की। विधायक

ने इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

नांगल कलां के ग्रामीण महावीर ने बीपीएल प्लॉटों की समस्या उठाई, जिसे भी जल्द सुलझाने

का भरोसा दिया गया। कमासपुर के ग्रामीणों को भी उनकी समस्याओं का समाधान मिला।

विधायक

कृष्णा गहलावत ने कहा कि वे राईवासियों की समस्याओं और मांगों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील

हैं। उनके संज्ञान में जो भी समस्या आती है, उसके समाधान के लिए वे खुद प्रयास करती

हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर