कांग्रेस की नीतियों में अंबेडकर का कोई स्थान नहीं: बलबीर
- Neha Gupta
- Jan 24, 2025

जम्मू, 24 जनवरी (हि.स.)। माता वैष्णो देवी विधानसभा क्षेत्र के कटरा मंडल के अंतर्गत ककरयाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने कांग्रेस पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर के योगदान को नजरअंदाज करने और उनका अनादर करने का आरोप लगाया।
वह 'संविधान गौरव अभियान' के तहत एक कार्यक्रम में अभियान के सह-संयोजक राजिंदर सिंह चिब, मंडल अध्यक्ष सोहन लाल, डीडीसी राजिंदर मेंगी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीतू ठाकुर और अन्य नेताओं के साथ बोल रहे थे।
बलबीर राम रतन ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक देश पर शासन किया, लेकिन जीवित रहते हुए और उनके निधन के बाद अंबेडकर को उचित सम्मान देने की कोई चिंता नहीं थी।
बलबीर ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस की लगातार सरकारों के कार्यक्रमों और नीतियों में डॉ. बी.आर. अंबेडकर का कोई स्थान नहीं था। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता की सेवाओं को तभी मान्यता मिली जब भाजपा केंद्र में सत्ता में आई। उन्होंने कई उदाहरण दिए कि कैसे मोदी सरकार ने ईमानदारी और सच्चाई से डॉ. बी.आर. को सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जवाहर लाल और इंदिरा गांधी को भारत रत्न से सम्मानित किया लेकिन उसने डॉ. अंबेडकर को किसी भी प्रकार के पुरस्कार या सम्मान के लिए भी नहीं माना जो खुद बताता है कि कैसे कांग्रेस ने अपने समय के सबसे शिक्षित व्यक्तियों में से एक की उपेक्षा की।
राजिंदर सिंह चिब ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की याद में बनाया गया पंचतीर्थ अपने आप में इस बात का सबूत है कि बीजेपी और पीएम नरेंद्र ने अंबेडकर को असली सम्मान दिया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब सिर्फ अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही है.
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता