अंबिकापुर: नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महामाया मंदिर मार्ग पर यातायात डाइवर्जन लागू

अंबिकापुर, 21 सितंबर (हि.स.)। नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने अंबिकापुर के महामाया मंदिर मार्ग पर विशेष यातायात निर्देशिका जारी की है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, जिससे मंदिर तक जाने वाले रास्तों पर वाहन दबाव बढ़ जाता है और जाम की स्थिति बनती है। इसी समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं।

निर्देशों के अनुसार, चारपहिया वाहन और ऑटो चालक अब सीधे सदभावना चौक से महामाया मंदिर नहीं जा सकेंगे। उन्हें चांदनी चौक–घुटरापारा मार्ग से होकर मंदिर पहुंचना होगा और अपने वाहन मंदिर के सामने मैदान में पार्क करना होगा। वहीं, दोपहिया वाहन चालक होटल इंद्रवाटिका तक ही अपने वाहन ले जा सकेंगे। यहां सामने बने मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से श्रद्धालुओं को पैदल मंदिर जाना होगा।

इसके अलावा, लरंग साय चौक से भारत माता चौक तक भारी वाहनों की आवाजाही पर भी अस्थायी रोक लगाई गई है। यह प्रतिबंध प्रतिदिन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेगा। इस अवधि में लरंग साय चौक से आने वाले ट्रक एवं हाइवा को गांधी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा, जबकि भारत माता चौक से आने वाले भारी वाहन बिलासपुर चौक होकर गुजरेंगे।

सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुगम व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

   

सम्बंधित खबर