अंबुबासी मेला: मुख्यमंत्री सरमा ने मां कामाख्या के चरणों में अर्पित की श्रद्धा सुमन
- Admin Admin
- Jun 22, 2025
गुवाहाटी, 22 जून (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अंबुबासी मेला के पावन अवसर पर मां कामाख्या को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए सभी साधु-संतों, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों का हार्दिक स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, अंबुबासी प्रवृत्ति के इस पवित्र क्षण में मां कामाख्या के श्रीचरणों में भक्ति भाव से सेवा अर्पित करता हूं। शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में आगमन करने वाले साधु-संन्यासियों, दर्शनार्थियों तथा देश-विदेश के पर्यटकों को हार्दिक अभिनंदन प्रकट करता हूं।
उन्होंने आशा जताई कि अंबुबासी मेला का यह भक्तिपूर्ण समय सभी के जीवन में सुख-शांति लाए, समरसता की माला को और सशक्त करे तथा मां कामाख्या का आशीर्वाद सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



