एम्बुलेंस चालकों को नहीं मिला तीन महीने का वेतन, किया चक्का जाम

एंबुलेंस चालकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, वेतन भुगतान की रखी मांग

रामगढ़, 14 अक्टूबर (हि.स.)। तीन महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर 108 एंबुलेंस के चालकों ने चक्का जाम कर दिया। सोमवार को पूरे जिले में 108 एंबुलेंस सेवा ठप रही। इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर एंबुलेंस चालकों ने आंदोलन किया। साथ ही डीसी को वेतन भुगतान करने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को एक दिन का वक्त दिया है। यदि 15 अक्टूबर तक मानदेय का भुगतान नहीं होता है, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

जेडएचएल और जीवीके ईएमआरआई कंपनी पर लगे गंभीर आरोप

आंदोलन के दौरान एंबुलेंस चालकों ने कहा कि जीवीके ईएमआरआई और जेडएचएल कंपनी के द्वारा ईएमटी और ड्राइवर को कांटेक्ट पर रखा गया था। इन दोनों पदों पर नियुक्त कर्मियों को तीन माह का वेतन नहीं दिया गया है। जेडएचएल कंपनी पर 108 एंबुलेंस चालकों का जुलाई और अगस्त 2023 तथा जीवीके ईएमआरआई कंपनी पर सितंबर का वेतन भुगतान नहीं करने की बात कही गई है। आंदोलन कर रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर सातों दिन 24 घंटे सेवा दी है। इसके बावजूद मामूली वेतन पाने वाले कर्मियों का वेतन रोककर उन्हें भारी परेशानी में डाल दिया गया है।

जीवीके ईएमआरआई कंपनी का खत्म हो चुका है कॉन्ट्रैक्ट

जीवीके ईएमआरआई कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट अगस्त में समाप्त हो चुका है। उसके द्वारा अभी तक किसी भी कर्मी को जॉइनिंग लेटर भी नहीं दिया गया है। इसके अलावा जेडएचएल कंपनी के द्वारा वेतन भुगतान नहीं करने का अलग ही कारण बताया जाता है। कंपनी के प्रतिनिधि कहते हैं कि उन्हें एनआरएचएम से भुगतान नहीं मिला है। जिसकी वजह से 108 एंबुलेंस चालक को के वेतन का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर